Business

आरईआईटी और आईएनवीआईटी में 25 फीसदी तक निवेश की मंजूरी

मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)| प्रतिभूति बाजार नियामक सेबी ने रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (आरईआईटीज) और इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (आईएनवीआईटीज) को रणनीति निवेशकों से 25 फीसदी तक फंड जुटाने को अनुमति दे दी है। सेबी के एक परिपत्र के मुताबिक, आरईआईटीज और आईएनवीआईटीज रणनीतिक निवेशकों से सदस्यता आमंत्रित कर सकते हैं।

सेबी ने गुरुवार को जारी परिपत्र में कहा, रणनीतिक निवेशक (निवेशकों) द्वारा संयुक्त रूप से या एकल रूप से कुल ऑफर साइज का 5 फीसदी से कम और 25 फीसदी से अधिक निवेश नहीं किया जा सकेगा।

परिपत्र में आगे कहा गया, रणनीतिक निवेशकों द्वारा देय रकम के लिए यूनिट सदस्यता अनुबंध बनाया जाएगा तथा सदस्यता की समूची रकम एक विशेष एस्क्रो खाते में जमा की जाएगी।

परिपत्र में कहा गया, जिस कीमत पर रणनीतिक निवेशक यूनिट खरीदने के लिए तैयार होंगे, वह पब्लिक इश्यू की निर्धारित मूल्य की तुलना में कम नहीं होना चाहिए।

=>
=>
loading...