Business

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 5.4 फीसदी बढ़ा

मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)| चालू वित्त वर्ष (2017-18) की तीसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) के मुनाफे में 5.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 8,454 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसके राजस्व में 18.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 78,864 करोड़ रुपये रहा।

इस दौरान कंपनी के समेकित शुद्ध मुनाफे में 25.1 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 9,423 करोड़ रुपये रहा।

आरआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश डी. अंबानी ने कहा, यह तिमाही हमारे पेट्रोकेमिकल विस्तार की परियोजनाओं की पराकाष्ठा का प्रतीक है। साथ ही इस तिमाही में हमारे सबसे नए कारोबार – डिजिटल सेवाओं से पहली बार सकारात्मक मुनाफा हासिल हुआ है।

उन्होंने कहा, हमारे रिफाइनरी कारोबार ने लगातार 12 तिमाहियों से दोहरे अंक में रिफाइनरी मार्जिन का प्रदर्शन किया है, जो परिचालन उत्कृष्टता और उद्योग के मजबूत आधार का परिचायक है। पेट्रोकेमिकल व्यापार में निवेश का लाभ मिलने लगा है।

अंबानी ने कहा, हम भारतीय बाजार में मजबूत बढ़त और व्यापक आर्थिक वातावरण में आई तेजी के कारण अपनी ऊर्जा और उपभोक्ता व्यवसाय दोनों की संभावनाओं के बारे में उत्साहित हैं।

=>
=>
loading...