BusinessNational

हिमाचल में उचित मूल्य की दुकानों में बिकेंगे पतंजलि के उत्पाद

शिमला, 19 जनवरी (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश में अब उचित मूल्य की दुकानों पर भी बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि के उत्पाद मिलेंगे। प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को इसकी जानकारी दी गई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने कहा कि राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और उपभोक्ता मामलों के निगम की उचित मूल्य की दुकानों में उपभोक्ताओं को खाद्य व पेय पदार्थ, मसाले, घर का सामान, जूस और दाल जैसे पतंजलि के उत्पाद सरकार की ओर से प्रदान किए जाएंगे।

पतंजलि के उत्पादों की मांग को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय और पतंजलि आयुर्वेद के अधिकारियों की बैठक में इस संबंध में फैसला किया गया। पतंजलि आयुर्वेद दवा बनाने वाली छोटी संस्था से बढ़कर अब एफएमसीजी उत्पादों का बड़ा कारोबारी बन गई है।

मंत्री ने कहा कि पतंजलि के उत्पाद उचित मूल्य की दुकानों पर उपलब्ध करवाने को लेकर फरवरी के अंत तक सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी।

=>
=>
loading...