चेन्नई| ‘बाहुबली’ फिल्म के कलाकार राणा डग्गूबाती एक आगामी टेलीविजन शो ‘डिस्कवरी रियल हीरोज’ में विश्व के असली जांबाजों की सच्ची कहानियों को प्रस्तुत करेंगे। डिस्कवरी तमिल पर एक मार्च से प्रसारित किए जाने वाले शो में अविस्मरणीय स्थिति से गुजरने वाले पुरुषों की हिम्मत, मुश्किलों से बाहर आने के जज्बे को दर्शाया जाएगा। इन कहानियों में बेयर ग्रिल्स, लेस स्ट्रोड, एड स्टाफोर्ड, जोएल लाम्बर्ट और कई अन्य अनदेखी स्थितियों में रहने की तरकीब बताएंगे। इस शो की शुरुआत ‘ड्युअल सरवाइवर’ कार्यक्रम से होगी, जिसे माट ग्राहम और जो टेटी प्रस्तुत करेंगे।
=>
=>
loading...