International

जीका के प्रकोप का मूल्यांकन करने डब्ल्यूएचओ प्रमुख पहुंची ब्राजील

images (7)

संयुक्त राष्ट्र। डब्ल्यूएचओ प्रमुख जीका के प्रकोप का मूल्यांकन करने ब्राजील पहुंचीं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की प्रमुख मार्गरेट चान जीका वायरस की स्थिति और उससे निपटने के तरीकों का मूल्यांकन करने ब्राजील गई हैं। ब्राजील में माइक्रोसेफेली के 4,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 400 से ज्यादा की पुष्टि हो चुकी है। मीडिया के मुताबिक दुजारिक ने कहा कि उन्हें इस दौरे के दौरान ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ से मुलाकात करनी है और नेशनल सेंटर फॉर रिस्क एंड डिजास्टर मैनेजमेंट का दौरा करना है।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने यहां मंगलवार को कहा कि मार्गरेट पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की निदेशक करिस्सा एटीने के साथ ब्राजील दौरा कर रही हैं। यह दौरा पूर्वोत्तरी ब्राजील में नवजात बच्चों में माइक्रोसेफेली के मामलों की संख्या में इजाफा होने के बाद किया जा रहा है। डब्ल्यूएचओ ने अभी भी इस बात पर चेताया है कि नवजात बच्चों व माइक्रोसेफेली के बीच की कड़ी और जीका वायरस के प्रकोप को बेहतर तरीके से समझने के लिए और जांच-पड़ताल करने की जरूरत है।

 

=>
=>
loading...