EntertainmentTop Newsमुख्य समाचार

फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज को लेकर मनसे ने पीएम पर साधा निशाना

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म ‘पद्मावत’ पर राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने 25 जनवरी को रिलीज का समर्थन किया है। वैसे बता दें कि कुछ राज्यों में राजपूत समूह इसका जमकर विरोध कर रहे हैं। वहीं मनसे ने यह भी कहा कि प्रदर्शनकारियों को उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करना चाहिए। उच्चतम न्यायालय ने संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को हरी झण्डी दिखा दी है।

मनसे फिल्म इकाई की कार्यकारी अध्यक्ष शालिनी ठाकरे ने बताया कि मुंबई क्षेत्र में वह किसी को भी फिल्म की रिलीज को रोकने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि ‘मुंबई क्षेत्र में यदि कोई ‘पद्मावत’ की रिलीज को बाधित करने का प्रयास करेगा तो उसे मनसे कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ेगा।’

मनसे नेता ने कहा कि ‘फिल्म कोई ऐतिहासिक दस्तावेज नहीं है और फिल्मकार को फिल्म बनाते समय कुछ आजादी लेनी पड़ती है। मनसे ने फिल्म की सामग्री पर कभी कोई आपत्ति नहीं जताई, हमारी आपत्ति पाकिस्तानी कलाकारों को काम देने पर थी।’

सुप्रीम कोर्ट के आदेश से पहले, राज्य में फिल्म की रिलीज की अनुमति नहीं देने के गुजरात सरकार के रुख के बहाने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए शालिनी ठाकरे ने कहा कि ‘फिल्म पीएम के गृह राज्य में रिलीज नहीं हो सकती तो ऐसे में देश के अन्य हिस्सों में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है।’

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar