EntertainmentNational

पाक ने किया फिल्म पद्मावत का समर्थन, हो सकती है बड़ी हिट

नई दिल्ली। अधिकतर आपने ऐसा देखा होगा कि अमूमन ऐसा होता है कि पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों की आलोचना होती है। भारत में जिन फिल्मों को भारत में सराहा जाता है वो पाकिस्तान में दिखाई ही नहीं जाती हैं। पर इस बार ठीक इसका उलट हुआ है। पाकिस्तान में पद्मावत को सिनेमाघरों में बिना किसी विरोध के रिलीज़ कर दिया गया है।

इससे पहले माना जा रहा था कि अलाउद्दीन खिलजी को कुछ ज्यादा ही क्रूर और नकारात्मक तरीके से दिखाए जाने के चलते पाकिस्तान में इसका विरोध हो सकता है। बता दें कि पाक ने इस फिल्म को यू सर्टिफिकेट देकर रिलीज़ किया है। इसके साथ ही ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म पाकिस्तान में बड़ी हिट होने वाली है।

जिस तरह से भारत में एक फिल्म को लेकर दबंगई, गुंडागर्दी हो रही है। ऐसा अक्सर पाकिस्तान में होता दिखता था। इस बार ये जाहिलियत पाकिस्तान की जगह हिंदुस्तान में दिख रही है। इससे पहले पिछले कुछ सालों में इंडियान फिल्मों को संस्कारी बनाने की कवायद की जा रही है। ये विवाद उसी की अगली कड़ी है। इसका अगला स्तर शायद और भी खतरनाक हो।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar