NationalTop News

बीएसएफ का गणतंत्र दिवस पर पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाई खिलाने से इंकार

अटारी| गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीएसएफ ने शुक्रवार को पकिस्तानी रेंजर्स को शुभकामनाएं देने और मिठाइयों को आदान-प्रदान करने से इनकार कर दिया। जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के बार-बार संघर्षविराम उलल्ंघन से भारत के कई जवान शहीद हुए हैं और स्थानीय नागरिक भी मारे गए हैं।

पाकिस्तान की ओर से बीते कुछ महीनों से लगातार हो रहे संघर्षविराम उल्लंघन से अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर तनाव बना हुआ है। बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी रेंजर्स को गुरुवार को बता दिया गया कि इस बार गणतंत्र दिवस पर मिठाइयों की आदान-प्रदान नहीं होगा।

दोनों देशों के बॉर्डर गार्ड बीते कई वर्षो से बड़े धार्मिक अवसरों जैसे ईद, दिवाली और स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस पर मिठाइयों का आदान-प्रदान करते आए हैं। बीते चार-पांच वर्षो में कुछ अवसरों पर बॉर्डर गार्ड ने मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं किया है।

मिठाइयों का आदान-प्रदान कार्यक्रम मुख्य रूप से अमृतसर से 30 किलोमीटर दूर अटारी-वाघा संयुक्त जांच चौकी पर होता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH