Top NewsUttar Pradesh

न्यूज़ एंकर को छेड़ते कैमरे में कैद हुए मनचले, डीजीपी को ट्वीट करते ही पकड़े गए आरोपी

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक न्यूज़ एंकर से चलती रोड पर छेड़खानी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक निजी टीवी चैनल में न्यूज़ एंकर दामिनी माहौर भगवान टॉकीज़ से एम जी रोड पर जा रही थी। इसी बीच पीछे से आए दो मनचले उसपर फब्तियां कसने लगे। पहले तो दामिनी ने उन्हें इग्नोर किया लेकिन बाद में युवकों ने हद पार करते हुए दामिनी से जबरदस्ती बात करने की कोशिश की। इसके बाद कोई चारा न देख दामिनी ने मनचलों की बाइक की फोटो खींचनी चाही तो दोनों ने चिल्लाकर कहा कि नंबर फर्जी है। तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।

दामिनी ने 1090 यानी महिला हेल्पलाइन से मदद भी मांगी। बावजूद इसके किसी ने उसकी मदद नहीं की। हेल्पलाइन टीम सोती रही। दामिनी ने पूरी घटना को फेसबुक पर पोस्ट की, जो वायरल हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मनचलों को गिरफ्तार कर भी कर लिया है लेकिन अब महिला हेल्पलाइन टीम पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

दामिनी ने ये लिखा अपने फेसबुक पोस्ट में

25 जनवरी 2018 रात 8 बजे मैं भगवान टॉकीज़ से एम जी रोड पर जा रही थी।भगवान टॉकीज़ से ये दो नौजवान युवक,जो कि नशा किये हुए थे।मुझे इशारे करते हुए मेरे साथ साथ चलने लगे।मैंने पहले तो इनको नज़रअंदाज़ किया लेकिन थोड़ी देर बाद ये मुझसे बात करने की कोशिश करने लगे।सूरसदन पर आकर मैंने अपना रास्ता बदल लिया और दूसरी तरफ मुड़ गयी। वहीं ये लोग भी पीछे पीछे आ गए। जब मैं बहुत परेशान हो गयी तो मैं इन दोनों की गाड़ी के नम्बर की फोटो खींचने लगी तो पीछे बैठा युवक बोला कि नम्बर फ़र्ज़ी है।फिर जब मैंने उसकी फोटो ली तो वो अलग अलग पोज़ देने लगा। जैसा कि आप फोटो में देख सकते हैं।शर्म और डर नाम की कोई चीज़ इनके चेहरे पर दिखाई नहीं दे रही।

बात यहीं खत्म नहीं हुई।मैंने घर आकर महिला हेल्प लाइन नम्बर ‘1090’ पर फोन किया और अपनी कम्प्लेंट रजिस्टर करानी चाही।तो वहाँ मेरी बात सुनने के बाद बोला गया कि आपके पास कम्प्लेंट रजिस्टर का नम्बर आएगा। और आज 4 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कम्प्लेंट रजिस्टर नहीं मिला जहां मुझे ‘महिला हेल्प लाइन’ सेवा नाकाम होती दिखी।

ये युवक तो चले गए बेशर्मों की तरह… पर मुझे शर्म आयी हमारी महिला हेल्प लाइन पर हमारी पुलिस पर सरकार पर जिसका कोई ख़ौफ़ इन बेशर्म लड़कों की शक्ल पे दूर दूर तक नज़र नहीं आ रहा।इन्होंने मेरे साथ जो किया वो गुनाह इतना बड़ा नहीं था।पर ऐसी मानसिकता वाले ये लड़के जिन्हें पुलिस का कोई ख़ौफ़ नहीं यही लड़के आज अगर किसी को छेड़ रहे है तो कल किसी का बलात्कार भी इसी बेशर्मी से कर के किसी लड़की की ज़िंदगी बर्बाद कर देंगे। नेता पहुंच जाएंगे कैंडल जला कर अपना चेहरा चमकाने के लिये।और हाथ पर हाथ रख कर बैठी रह जायेगी ये नाम की महिला हेल्प लाइन ,पुलिस और सरकारें।

आज मुझे बड़े ही अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि मुझे शर्म है ऐसी #womenhelpline #sspagra, #dgpup,#yogiadityanath पर।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH