Sports

Ind vs Pak U19: वो तीन फोटोज़ जो जीत लेंगी आपका दिल

 

क्राइस्टचर्च। भारत ने मंगलवार को हेगले ओवल मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को 203 रनों से मात देते हुए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ द मैच शुभमन गिल के नाबाद 102 रनों के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए हैं। इस स्कोर को पाकिस्तान हासिल नहीं कर पाई और 29.3 ओवरों में 69 रनों पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट ईशान पोरेल ने लिए।

यह पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में सबसे कम स्कोर है। पाकिस्तान के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। उसके लिए सबसे ज्यादा 18 रन रोहेल नजीर ने बनाए। साद खान ने 15 और मुहम्मद मूसा ने 11 रनों का योगदान दिया।

इस बीच सोशल मीडिया पर इस मैच की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं जिन्हे काफी पसंद किया रहा है। पहली फोटो में पाकिस्तान का एक खिलाड़ी भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के जूते के फीते बांधते दिख रहा है। जिस वक्त की यह तस्वीर है उस वक्त शुभमन 93 के निजी स्कोर पर थे, बावजूद इसके पाकिस्तान के खिलाड़ी द्वारा दिखाई गई खेल भावना लोगों को पसंद आई।

ऐसा ही एक पल पाकिस्तान की बैटिंग के वक्त भी आया। इसमें भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाड़ी के फीते बांध रहा था। उस वक्त जरयाब और रोहिल बैटिंग कर रहे थे। तीसरी जिस फोटो का जिक्र हो रहा है वह भारत की पारी खत्म होने के बाद की है। उसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी शुभमन को उनके शतक के लिए बधाई दे रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH