Sports

सनीष मणि मिश्रा, आदित्य, यश व मनु पुरूष सिंगल्स के नाकआउट दौर में 

प्रथम मेट्रो जोन यूपी प्राइजमनी टेनिस टूर्नामेंट

लखनऊ। सनीष मणि मिश्रा, आदित्य सारस्वत, गौतम आनंद, मृत्युंजय, यश वर्मा, गोविंद पी मौर्या व मनु विक्रम सिंह ने प्रथम मेट्रो जोन यूपी प्राइजमनी टेनिस टूर्नामेंट में पुरूष सिंगल्स के राउंड रॉबिन मैचों की समाप्ति के बाद अपने-अपने गु्रपों से नाकआउट दौर (क्वार्टर फाइनल) के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

टेनिस प्लेयर एसोसिएशन ऑफ लखनऊ और प्रोफेशनल टेनिस अकादमी के तत्वावधान में अवध स्कूल, गोमतीनगर स्थित प्रोफेशनल टेनिस अकादमी के टेनिस कोर्ट पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में बालक अंडर-18 के राउंड रॉबिन लीग के मैचों की समाप्ति के बाद आदित्य सारस्वत, प्रखर अवस्थी, यश वर्मा, मान केसरवानी ने नाकआउट दौर (सेमीफाइनल) में जगह बना ली।

आज खेले गए पुरूष सिंगल्स के राउंड राबिन मैचों में सनीष मणि मिश्रा ने मनु विक्रम सिंह को 3-4(1-7), 4-3(7-2), 10-6 से व अक्षत कुमार को 4-0, 4-0 से हराया। आदित्य सारस्वत ने विकास अग्रवाल को 4-0, 4-0 से, मृत्युंजय सिंह ने शोभित टंडन को 4-3(7-5), 4-2 से, गोविंद पी मौर्या ने देवाशीष मलकानी को 4-1, 4-3(7-4) से एवं यश वर्मा ने तन्मय शर्मा को 4-2, 4-0 से हराया।
बालक अंडर-18 के राउंड रॉबिन लीग के मैचों में आदित्य सारस्वत ने अभय कुमार को 4-0, 4-0 से व शुभम जीत लाल को 4-0, 4-0 से हराया। प्रखर अवस्थी ने आस मोहम्मद को 4-0, 4-0 से, शुभम जीत लाल को 4-0, 4-0 से व अभय कुमार को 4-0, 4-0 से हराया। यश वर्मा ने संस्कार केसरवानी को 4-0, 4-1 से व मान केसरवानी ने यूसुफ को 4-0, 4-0 से हराया।

सासा कटियार बालिका अंडर-12 के सेमीफाइनल में

बालिका अंडर-12 के क्वार्टर फाइनल में सासा कटियार ने अनन्या दीक्षित को 6-1 से, शगुन कुमारी ने तानिया को 6-1 से, उमाम अहमद ने समृद्धि को 6-1 से व शक्ति मिश्रा ने ध्वनि गुप्ता को 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
बालक अंडर-12 के क्वार्टर फाइनल में पृथ्वी ने सिद्धांत को 6-2 से हराया जबकि बालक अंडर-14 डबल्स के क्वार्टर फाइनल में अतुल राय व सजल ने सानिध्य व आदित्य को 6-1 से मात देकर सेमीपफाइनल में प्रवेश किया।

=>
=>
loading...
Ragini Pandey
the authorRagini Pandey