Sports

कोहली से डरा दुनिया का महानतम तेज़ गेंदबाज, बोला- मैं भी उनके सामने दिक्कत में आ जाता

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच जारी 6 वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे में टीम इंडिया ने 124 रनों से शानदार जीत हासिल की। इस सीरीज में लगातार तीन जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम ने अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 160 रनों की शानदार रनों की पारी खेली।

विराट कोहली की इस शानदार पारी की हर तरफ तारीफ हो रही है। माइकल क्लार्क, डेविड वॉर्नर, जावेद मियांदाद के बाद अब महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी कोहली की तारीफ की है। वसीम अकरम ने कहा कि भारतीय रन मशीन के सामने उन्हें भी गेंदबाजी करने में दिक्कत होती।

इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में वसीम अकरम ने कहा कि कोहली की फिटनेस ने उन्हें एक नए स्तर पर पहुंचाया है। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर फिटनेस बहुत मायने रखती है। एक निश्चित उम्र के बाद बल्लेबाज दक्ष हो जाता है और उसे अंदाजा हो जाता है कि किस तरह वह रन बना सकता है। मुझे लगता है कि कोहली को 2-3 साल पहले इसका अंदाजा हो गया कि कैसे ज्यादा से ज्यादा रन बनाते हैं और हालात के हिसाब से किस तरह के शॉट खेलने चाहिए।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH