International

‘प्योंगचांग उद्धघाटन समारोह पर साइबर हमले का खतरा था’

प्योंगचांग, 10 फरवरी (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया में प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक खेलों का उद्धघाटन समारोह अज्ञात हैकरों द्वारा साइबर हमले का निशाना था। प्योंगचांग आयोजक समिति ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे की खबर के मुताबिक, खेल आयोजकों के सर्वर पर हमला मुख्य प्रेस सेंटर ‘2018 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों (पीओसीओजी) के लिए प्योंगचांग आयोजन समिति’ में गड़बड़ी फैलाकर उसे रोकने का था।

पीओसीओजी के मुताबिक, संगठन ने हमले के मद्देनजर अपने सर्वर और वेबसाइट को शुक्रवार देर रात से लेकर शनिवार तड़के तक बंद कर दिया। इस कटौती के दौरान दर्शक अपनी टिकट प्रिंट करने में सक्षम नहीं थे।

=>
=>
loading...