मुंबई | गुजराती परिवार में जन्मी और धार्मिक परंपराओं को मानने वाली अभिनेत्री केतकी दवे को अब टेलीविजन धारावाहिक ‘तमन्ना’ की ‘गुजराती शादी’ में अपने गुजराती रंग बिखेरने का मौका मिलेगा। धारावाहिक में दर्शकों को नायिका धारा (अनुजा साठे) की शादी गुजराती ढंग से देखने को मिलेगी। इसके चलते अभिनेत्री केतकी और राज लक्ष्मी साथ मिलकर इस शादी के तौर-तरीके समझाएंगीं।
केतकी ने बताया, “राज लक्ष्मी और मैं बहुत उत्साहित हैं और हमने स्वेच्छापूर्वक शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हम गुजराती शादी देखने को उत्साहित हैं।” केतकी ने कहा, “हम संस्कृति की समृद्धि दिखाना चाहते थे। इसमें विशेष ²श्य के लिए सभी प्राथमिक अनुष्ठान शामिल हैं।” टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘तम्मना’ की कहानी महत्वाकांक्षी महिला क्रिकेटर के इर्द-गिर्द घूमती है।