International

अफगानिस्तान : तालिबान के चंगुल से 35 नागरिक मुक्त

muslim militants

muslim militants

काबुल । अफगानिस्तान के विशेष सुरक्षाबलों ने शुक्रवार रात तालिबान आतंकवादियों के चंगुल से 35 नागरिकों को मुक्त कराया है। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बयान जारी कर कहा, “तालिबान के चंगुल से छुड़ाए गए लोगों में पांच महिलाएं, पांच पुरुष और 25 बच्चे शामिल हैं। उन्हें पिछली रात हेलमंड प्रांत के नाद अली जिले में तालिबान की जेल से विशेष ऑपरेशन के तहत मुक्त कराया गया।”

बयान के मुताबिक, “छापेमारी के दौरान सात सशस्त्र आतंकवादियों को हिरासत में लिया गया है।” हेलमंड तालिबान का गढ़ है और यह अफीम की खेती के लिए जाना जाता है। गौरतलब है कि पिछले दो महीनों में इसी तरह के विशेष अभियानों में हेलमंड से लगभग 120 लोगों को तालिबान के चंगुल से मुक्त कराया गया, जिनमें सैनिक और सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।

=>
=>
loading...