National

मलयालम के राजेश पिल्लई फिल्मकार का निधन

download (5)

कोच्चि। मलयालम फिल्मकार राजेश पिल्लई का यहां शनिवार को निधन हो गया। वह 41 साल के थे। उन्होंने यहां एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। फिल्मकार के एक करीबी सूत्र ने बताया, “पी.वी.एस. अस्पताल में पूर्वाह्न् करीब 11.40 बजे उनका निधन हो गया। पिछले कुछ महीनों में उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सूत्रों के अनुसार, वह कल (शुक्रवार) से गंभीर स्थिति में थे। वह लीवर सिरोसिस से पीड़ित थे और उन्हें लीवर प्रत्यारोपण कराना था, जिसे उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘वेत्ताह’ के कारण टाल रखा था। यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ‘वेत्ताह’ के निर्माण के दौरान वह निमोनिया से भी पीड़ित हो गए, जिसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ती चली गई। राजेश ने अपने करियर में पांच फिल्मों में काम किया है। समीक्षकों द्वारा सराही फिल्म ‘मिली’ और ‘ट्रैफिक’ बाद में तमिल और हिन्दी में भी बनाई गई।

=>
=>
loading...