International

भारत दौरा सफल रहा: नेपाल प्रधानमंत्री

images (11)

काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली ने अपनी भारत यात्रा को सफल करार दिया देते हुए कहा कि इसने पड़ोसी देश के साथ संबंधों को सुधारने में मदद की है। समाचार पत्र द हिमालयन टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओली ने सिद्धार्थनगर में शनिवार को एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उनका छह दिवसीय भारत दौरा फलदायक रहा। उन्होंने कहा, मधेशी आंदोलन की वजह से पहले दोनों पड़ोसी देशों के संबंधों में थोड़ी कड़वाहट आ गई थी, लेकिन मेरे दौरे से दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने में मदद मिली।

ओली ने कहा, अब हमारे बीच कोई गलतफहमी नहीं है, इसलिए हमारा पूरा ध्यान सात सूत्री समझौतों को लागू करने पर होगा। ओली ने आंदोलन कर रहे मधेशी राजनीतिक पार्टियों से सरकार में शामिल होने के लिए कहा। उन्होंने कहा, अब चूंकि हमने अपना संविधान बना लिया है, इसलिए अब अपना पूरा ध्यान विकास पर केंद्रित करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा, मैं आंदोलन कर रहे नेताओं व नेपाली कांग्रेस से सरकार में शामिल होने व राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में शामिल होने का आह्वान करता हूं। ओली ने संविधान के खिलाफ उड़ रही अफवाहों को खत्म करने की मांग करते हुए स्पष्ट किया कि राष्ट्रहित के खिलाफ कोई भी मांग पूरी नहीं की जाएगी। उन्होंने इस बात को भी दोहराया कि सरकार बिजली की समस्या अगले दो साल में दूर कर देगी।

=>
=>
loading...