International

आवासीय इमारत ढहने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हुई: चीन

ec821a4c-ccd5-11e5-9c95-074a8ff7bdd1_1280x720

नानचांग। पूर्वी चीन के जिआंगशी प्रांत में एक आवासीय इमारत ढहने से मरनेवालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। बचावकर्मियों ने रविवार सुबह 34 घंटे तक चले बचाव कार्य को समाप्त कर दिया। पिंगशियांग शहर के अन्युआन जिले में शुक्रवार दोपहर एक छह मंजिली इमारत का ऊपरी हिस्सा गिर गया था।

इस इमारत की चौथी, पांचवी और छठी मंजिल के ढहने के बाद मलबे से आठ लोगों को जीवित बाहर निकाला गया। इनमें एक घायल भी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह दुर्घटना चौथी मंजिल पर एक अपार्टमेंट में गलत तरीके से चल रहे मरम्मत कार्यो की वजह से हुई। इस वजह से ऊपर की तीन मंजिलें ढह गईं। यहां की सरकार ने घायलों के इलाज, मृतकों के सगे संबंधियों की देखभाल और प्रभावित लोगों के पुनर्वास में मदद की प्रतिबद्धता जताई है।

=>
=>
loading...