National

मप्र का बजट सत्र सोमवार से, चलेगा 28 मार्च तक

भोपाल, 25 फरवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को शुरू हो रहा है। इस बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी। 28 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में 18 बैठकें होंगी।

विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बजट सत्र की शुरुआत सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। इस सत्र के दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट पेश किया जाएगा।

सिंह के अनुसार, विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना के बाद 5,292 प्रश्नों की सूचनाएं आई हैं, 115 ध्यानाकर्षण, तीन स्थगन की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। इस सत्र के दौरान अशासकीय और शासकीय कार्य भी संपादित किए जाएंगे।

=>
=>
loading...