International

पठानकोट हमले के 3 संदिग्धों को रिमांड पर भेजा: पाकिस्तानी अदालत

Pakistani-Courts

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत ने भारत में पठानकोट स्थित वायुसेना अड्डे पर हमले में संलिप्त तीन संदिग्धों को रिमांड भेज दिया है। पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ की वेबसाइट के मुताबिक, न्यायाधीश बुशरा जमान ने पठानकोट हमले के तीन संदिग्धों को छह दिनों के लिए पंजाब प्रांत के आतंकरोधी विभाग की हिरासत में भेज दिया।

संदिग्धों में खालिद महमूद, इरशादुल हक और मुहम्मद शोएब शामिल हैं, जिन्हें किराये के एक मकान से हिरासत में लिया गया था। अदालत से छह दिनों का रिमांड मिलने के बाद इन्हें अज्ञात जगह पर पूछताछ के लिए ले जाया गया है। इन लोगों ने अदालत में अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है। उल्लेखनीय है कि पठानकोट हमले में सुरक्षा बलों के सात जवान शहीद हो गए थे, जबकि छह आतंकवादी भी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारे गए थे।

=>
=>
loading...