लखनऊ। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की साईमैक्स सुविधा अपने दर्शकों को एक अनूठा सुअवसर प्रदान करती है। इस बार ‘‘अलास्काः स्पिरिट आफ द वाईल्ड’’ नामक नया वृतचित्र का उद्घाटन दिनांक 19 दिसंबर को पूर्वान्ह 11.30 बजे साइमैक्स सुविधा में सर्वज्ञ राम मिश्रा (आईएएस) विशेष सचिव, पर्यटन विभाग, उप्र शासन एवं प्रबंध निदेशक, उप्र राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जायेगा जो दर्शकों को अलास्का के एक अलग प्रकार के प्राकृतिक नज़ारे को देखने का मौका उपलब्ध करायेगा।
अर्धगोलिय गुंबदाकार प्रक्षेपण तंत्र वाले साइमैक्स में आप अलास्का में यथार्थ रुप से होने का एक आभासी अनुभव कर सकते हैं। ‘‘अलास्काः स्पिरिट आफ द वाईल्ड’’ वृतचित्र दर्शकों को बर्फ से ढकी आर्कटिक की जमीनों, सांस रोक देनी वाली प्राकृतिक प्रक्रियाओं तथा रमणीय वन्य जीवन की अद्भुत यात्रा पर लेकर जायेगी। दर्शक अलास्का के जंगलों के गौरव को देखेंगें तथा वहाँ के विशिष्ट जीवन का आनंद उठायेगें। यह फिल्म जीवन के बने रहने की कहानी दर्शाता है जिसमें कठिन परिस्थितियों व चुनौतियों का सामना करते हुए बदलते मौसमों में भी जीवन विजय प्राप्त करता है।