Sports

लॉरियस अवाडर्स : सेरेना बनीं साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी

मोनाको, 28 फरवरी (आईएएनएस)| अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने पांचवीं बार लॉरियस वल्र्ड स्पोर्ट्स पुरस्कार जीता है। सेरेना को मंगलवार रात आयोजित हुए इस समारोह में साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया। इस समारोह में प्रिंस एल्बर्ट और प्रिंसेस चार्लीन भी मौजूद थीं।

सेरेना के अलावा इस पुरस्कार के लिए स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा, दक्षिण अफ्रीका की एथलीट कास्टर सेमेन्या, अमेरिकी एथलीट एलेसन फेलिक्स, अमेरिका की ही तैराक केटी लेडेकी का नाम भी नामांकित था।

उल्लेखनीय है कि सेरेना ने अपने करियर में अब तक 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं और उन्हें मार्गरेट कोर्ट्स के 24 ग्रैंड स्लैम रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए दो और ग्रैंड स्लैम जीतने की जरूरत है।

सेरेना ने अपनी बेटी ओलम्पिया के जन्म के बाद इस साल एक प्रदर्शनी मैच के जरिए टेनिस कोर्ट पर वापसी की थी। हालांकि, वह आस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाईं।

=>
=>
loading...