National

मप्र उपचुनाव : पांचवें दौर की मतगणना के बाद कांग्रेस को कोलारस और मुंगावली में अच्छी बढ़त

भोपाल, 28 फरवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव की मतगणना का पांचवां दौर पूरा हो चुका है और इन दोनों ही क्षेत्रों में कांग्रेसी प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं। पांचवें दौर की मतगणना पूरा होने पर कोलारस में कांग्रेस को 2,139 वोटों और मुंगावली में 2,038 वोटों की बढ़त बनाई हुई है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी केअनुसार, कोलारस में पांचवें दौर तक कांग्रेस उम्मीदवार को 19,556 और भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र जैन को 17,417 वोट मिले। वहीं, मुंगावली में कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव ने 18,845 और भाजपा उम्मीदवार बाई साहब ने 16,807 वोट हासिल हुए है।

दोनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रमुख पार्टियों के बीच कांटे का मुकाबला नजर आ रहा है।

शिवपुरी जिले के कोलारस और अशोक नगर जिले के मुंगावली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई थी। कोलारस सीट पर मतों की गणना के लिए 23 दौर होंगे जबकि मुंगावली में 19 दौर की मतगमना होगी। कोलारस उपचुनाव में 22 और मुंगावली में 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं।

=>
=>
loading...