Sports

स्पेनिश लीग : रियल मेड्रिड की रोमांचक मुकाबले में 0-1 से हार

बार्सिलोना, 28 फरवरी (आईएएनएस)| स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड को लीग के 26वें दौर के एक रोमांचक मुकाबले में इस्पेनॉल के हाथों 0-1 की हार झेलनी पड़ी। बीबीसी के अनुसार, जेरार्ड मोरेनो ने इंजुरी टाइम (90+3) में गोल करके इस्पेनॉल को रियल मेड्रिड के खिलाफ पिछले एक दशक में पहली जीत दिलाई।

मैच की शुरुआत से रियल मेड्रिड का दबदबा देखने को मिला लेकिन इस्पेनॉल को गोल करने के मौके भी मिलते रहे।

पहले हाफ में इस्पेनॉल के मोरेनो ने गोल भी दागा लेकिन ऑफ साइड होने के कारण गोल को नकार दिया गया।

दूसरे हाफ में भी रियल ने ज्यादा बॉल पोजेशन रखा और मेजबान टीम के गोल पर कई हमले भी किए लेकिन वह इस्पेनॉल की डिफेंस को भेद नहीं सके।

ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मैच ड्रॉ के ओर बढ़ रहा है लेकिन इंजुरी टाइम में इस्पेनॉल के मोरेनो ने गोल कर मेजबान टीम को 1-0 की जीत दिला दी।

इस हार के बाद भी रियल मेड्रिड अंकतालिका में 51 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर बनी हुई है।

=>
=>
loading...