International

चीन : ग्रामीण गरीब आबादी 1.442 करोड़ घटी

3-1326

बीजिंग। चीन को पिछले साल ग्रामीण गरीबी कम करने में सफलता मिली। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ग्रामीण गरीब आबादी 1.442 करोड़ घटकर 5.575 करोड़ रह गई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि 2015 के आखिर तक 1.7 करोड़ से ज्यादा शहरी आबादी और 4.9 करोड़ ग्रामीण लोगों को न्यूनतम जीविका भत्ता मिला।

एनबीएस उपनिदेशक सू सियानचुन ने कहा, “पिछले साल शहरी और ग्रामीण इलाकों के बीच का अंतर कम होता जा रहा है। शहरी आमदनी ग्रामीण आमदनी से 2.73 गुणा ज्यादा रही। यह एक साल पहले से दो प्रतिशत अंक कम है।” शहरी लोगों का प्रति व्यक्ति खर्च योग्य आय 2015 में 6.6 फीसदी बढ़ी, जबकि ग्रामीण लोगों की प्रति व्यक्ति खर्च योग्य आय में 7.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। बयान के अनुसार, 2015 में ग्रामीण लोगों की प्रतिव्यक्ति शुद्ध आय 10,772 युआन (1,657 अमेरिकी डॉलर) रही।

=>
=>
loading...