International

पाकिस्तान में गवर्नर के हत्या दोषी को फांसी दे दी गई

images (14)

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के पूर्व गवर्नर सलमान तासीर की साल 2011 में हत्या के दोषी मुमताज कादरी को सोमवार को फांसी दे दी गई। कादरी को रावलपिंडी की अडियाला जेल में फांसी दी गई। उसे आतंकवाद रोधी अदालत ने अक्टूबर 2011 में तासीर की हत्या का दोषी ठहराया था। उसने चार जनवरी, 2011 को इस्लामाबाद के कोशर मार्केट में 28 गोलियां मारी थी।

गवर्नर तासीर ने कथित तौर पर पाकिस्तान के ईश निंदा कानून की आलोचना की थी, जिसके बाद दिन दहाड़े उनकी हत्या कर दी गई थी। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बीते साल अक्टूबर में सजा बरकरार रखने के बाद कादरी ने राष्ट्रपति ममनून हुसैन के पास एक दया याचिका दायर की थी। धार्मिक पार्टियों ने कादरी को फांसी देने पर राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर, राष्ट्रपति के परिवार को कराची से इस्लामाबाद भेज दिया गया है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जेल परिसर के अंदर सुरक्षा के कड़े उपाय किए गए हैं और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की टुकड़ियों को तैनात किया गया है। जेल जानेवाले सभी मार्ग सील कर दिए गए हैं।

=>
=>
loading...