NationalTop News

राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन में सांसद और विधायक हिस्सा ले रहे हैं। यह राष्ट्रीय सम्मेलन ‘वी फॉर डेवलपमेंट’ की थीम पर आधारित है।

इस सम्मेलन का मकसद देशभर के सांसदों, विधान पार्षदों और विधायकों को अपने अनुभव साझा करने, एक दूसरे से सीखने और टिकाऊ विकास के लक्ष्यों के आलोक में विकास के मुद्दों पर नजरिया विकसित करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। इस मौके पर विकास प्रक्रिया और संसाधनों के अधिकतम उपयोग में विधायिका के सदस्यों की भूमिका पर चर्चा होगी।

लोकसभा सचिवालय ने हर राज्य की विधानसभा से छह विधायकों और विधान परिषद से तीन विधान पार्षदों को आमंत्रित किया है। लेकिन हाल ही में नई सरकार बनाने वाले राज्य त्रिपुरा, मेघालय व नगालैंड और तेलंगाना सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar