Sports

विजेंद्र की निगाह तीसरी जीत पर

विजेंद्र की निगाह तीसरी जीत परमैनचेस्टर | भारतीय मुक्केबाज स्टार विजेंद्र सिंह को शनिवार को मैनचेस्टर में होने वाले अपने तीसरे पेशेवर मुकाबले में अनुभवी बुल्गेरियाई मुक्केबाज सामेत ह्युसेईनोव से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलने की उम्मीद है। विजेंद्र ने पेशेवर मुक्केबाजी में काफी सफल शुरुआत की है। उन्होंने अपने पहले दो मुकाबलों में जीत हासिल की है।

भारतीय मुक्केबाज ने अपने पहले मुकाबले में इंग्लिश मुक्केबाज सोनी विटिंग को और दूसरे मुकाबले में ब्रिटेन के डीन गिलेन को हराया था। विजेंद्र का सामेत के साथ होने वाला मुकाबला काफी मुश्किल माना जा रहा है, क्योंकि इसमें छह दौर होंगे। बुल्गेरियाई खिलाड़ी पेशेवर मुक्केबाजी में काफी अनुभवी हैं। उन्होंने अब तक इस सर्किट में 14 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सात में जीत हासिल की।

विजेंद्र ने कहा, “मैंने सामेत के रिकॉर्ड देखे हैं, यह बहुत अच्छे नहीं हैं। 14 मुकाबलों में से उन्होंने केवल सात की मुकाबले जीते हैं। मुझे नहीं लगता कि इससे मुझ पर कोई प्रभाव होने वाला है।”उन्होंने कहा, “मैं आश्वस्त हूं और सामेत के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हूं। उन्होंने मेरे बारे में मीडिया में काफी कुछ कहा है, लेकिन मैं यहीं कहूंगा कि शनिवार के मुकाबले में मैं काफी उत्साहित हूं। इस बार प्रशंसकों के लिए यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है।”

विजेंद्र ने कहा कि वह अपने पेशेवर करियर में प्रगति कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “प्रति माह मुकाबला करना मेरे लिए अच्छा है और यह मुझे लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित करने में काफी मदद कर रहा है। मेरे लिए हर दिन एक नई सीख होती है। मैं अगले साल भारत में होने वाले मुकाबले के लिए काफी उत्साहित हूं।”

सामेत भी विजेंद्र के साथ अपने मुकाबले के लिए आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा, “मैं विजेंद्र के साथ मुकाबले से डरा हुआ नहीं हूं, क्योंकि मैंने उन्हें लड़ते हुए नहीं देखा है। मैं एक योद्धा हूं और यहीं मेरा काम है।”सामेत ने आगे कहा, “मुझे नहीं लगता कि विजेंद्र मेरे जैसे किसी खिलाड़ी के साथ लड़ने के लिए तैयार है। मैं काफी खतरनाक प्रतिस्पर्धी हूं। मैं उनकेों शुरुआती दौर में ही हरा दूंगा।”

=>
=>
loading...