उज्जैन | मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के एक गांव में चार साल का बच्चा आयुष शुक्रवार को खेत में खुले पड़े 100 फुट गहरे एक बोरवेल में गिर गया। उसे सुरक्षित निकालने के लिए राहत व बचाव कार्य जारी है। बड़नगर थाना क्षेत्र के मुंडला गांव में खेतिहर मजदूर महेश राजपूत अपनी पत्नी और बच्चे के साथ कालूराम के खेत पर काम कर रहा था, तभी उसका चार साल का बेटा खेलते-खेलते खुले बोरवेल में जा गिरा।
बड़नगर के अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओ,पी) सतीश आर्य ने आईएएनएस को बताया कि बोरवेल लगभग 100 फुट गहरा है, मगर आयुष 28 फुट की गहराई पर फंसा हुआ है। उसके शरीर में हरकत दिख रही है। राहत और बचाव कार्य जारी है। आयुष को सुरक्षित निकालने के लिए बोरवेल के पास ही पोकलैंड व जेसीबी मशीन के जरिए बड़ा गड्ढा खोदा जा रहा है।
प्रशासनिक अधिकारी राहत और बचाव कार्य के विशेषज्ञ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, ताकि आयुष को सुरक्षित निकाला जा सके।