International

हिलेरी को पहले 3 ‘सुपर ट्यूज्डे’ मुकाबले में से 2 में सफलता मिली

Hillary-Clinton-candidate-a-la-presidentielle-americaine

वाशिंगटन | अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए जारी दौड़ में डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन को मंगलवार को पहले तीन सुपर ट्यूज्डे(सुपर मंगलवार) मुकाबले में से दो में सफलता मिली। तमाम मीडिया अनुमानों के अनुसार, उन्होंने अपने गृहराज्य वरमोंट से जीतने वाले उनके प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंड्स पर बढ़त बना ली है। वहीं रिपब्लिकन पार्टी से अमेरिका के सभी प्रमुख केबिल न्यूज चैनलों ने न्यूयॉर्क के अरबपति डोनाल्ड ट्रंप को जॉर्जिया में जीतते दिखाया।

=>
=>
loading...