International

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के डीपीआरके प्रस्ताव पर आज होगी वोटिंग

Let-My-People-Vote

संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बुधवार को डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिकन ऑफ कोरिया (डीपीआरके) पर एक प्रस्ताव पर वोट करना है। यह कदम उसकी ओर से जनवरी में चौथा परमाणु परीक्षण किए जाने के बाद उठाया जा रहा है। राजनयिकों ने मंगलवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इस प्रस्ताव पर मंगलवार दोपहर वोट कराने की योजना थी, लेकिन रूस ने दस्तावेज पर 24-घंटे के लिए पुनर्विचार करने की बात कही।

वोट अब बुधवार सुबह 10 बजे(स्थानीय समयानुसार) होगा। संयुक्त राष्ट्र ने पिछले सप्ताह परिषद के 15 सदस्यीय देशों में मसौदा प्रस्ताव वितरित करवाया था। इस प्रस्ताव का उद्देश्य डीपीआरके के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए उस पर नए प्रतिबंध लगाना है। डीपीआरके के पहले परमाणु परीक्षण के बाद सुरक्षा परिषद उस पर प्रतिबंध लगाने और एक प्रतिबंध समिति की स्थापना करने की मंशा से एक प्रस्ताव लाया।

=>
=>
loading...