Sports

महिला हॉकी : जर्मनी ने भारत को 3-2 से हराया

hockey2

स्टेलेनबॉश दक्षिण अफ्रीका। जर्मनी की महिला हॉकी टीम ने रविवार को भारत को 3-2 से पटखनी दी। यह जर्मन टीम के हाथों भारतीय महिलाओं की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले शनिवार को हुए पहले मैच में भी जर्मनी ने भारत को 3-0 से हराया था। दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर गई भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी हार है। पहले मैच में मिली हार का बदला लेने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल खेला। पहले क्वार्टर में उसे पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे सुनीता लाकड़ा ने गोल में बदल कर टीम को एक गोल से आगे कर दिया।

बराबरी करने को ऊतारु जर्मनी ने दूसरे क्वार्टर में तेज खेल खेला। जर्मनी को पहली सफलता लिसा मेरी ने दिलाई उन्होंने फील्ड गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। भारतीय टीम ने हार नहीं मानी और क्वार्टर के अंत में अनुराधा देवी ने दूसरा गोल कर भारत को एक बार फिर वापसी करा दी। जर्मनी को दूसरे क्वार्टर के अंत में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे हन्नाह क्रुजर ने गोल में बदल कर स्कोर एक बार फिर बराबर कर दिया। मध्यांतर के बाद दोनों टीमों की कोशिश बढ़त लेकर जीत हासिल करने की थी लेकिन मैच के अंत में जर्मनी ने बाजी मारी। उसे अंत में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे क्रुजर ने गोल में बदला और टीम की जीत पक्की कर दी। भारतीय टीम इस दौरे के अगले मैच में स्कॉटलैंड से एक मार्च को भिड़ेगी।

=>
=>
loading...