बीजिंग । चंद्रमा पर उतरने वाले चीन के पहले यान चांग ई-3 ने सबसे लंबे समय तक अभियान में रहने का नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। चीनी वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी। यह यान दो वर्षो से चंद्रमा की सतह पर है। इस यान अपने अभियान काल एक साल के समय को पहले ही पूरा कर चुका था और अतिरिक्त 15 महीनों से यह अपनी सेवा दे रहा है, जो किसी यान के लिए सर्वाधिक समय का रिकॉर्ड है। यह चंद्रमा पर 14 दिसंबर, 2013 को उतरा था।
चांग ई-3 कार्यक्रम के मुख्य वैज्ञानिक ये पिजियान ने कहा, “ऐसा लगता है कि चांग ई-3 आगे भी काम करता रहेगा।” स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्री फॉर नेशनल डिफेंस (एसएएसटीआईएनडी) ने 18 फरवरी को घोषणा की कि चांग ई-3 चंद्र रत्रि के बाद स्वत: जाग गया और 28वें चंद्र दिवस में प्रवेश कर गया। एसएएसटीआईएनडी ने कहा कि इसका खगोलीय दूरबीन और अन्य निगरानी उपकरण अभी भी अच्छी तरह काम कर रहा है।