NationalTop News

नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन पर की विवादित टिप्पणी, सुषमा ने लगाई लताड़

नई दिल्ली| विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल द्वारा अभिनेत्री जया बच्चन के बारे में की गई टिप्पणी पर सख्त एतराज जताया है। सुषमा स्वराज ने एक ट्वीट में कहा, “नरेश अग्रवाल भाजपा में शामिल हुए हैं। उनका स्वागत है। हालांकि जया बच्चन जी के बारे में उनकी टिप्पणी अनुचित व अस्वीकार्य है।”

अग्रवाल ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी इसलिए छोड़ रहे हैं क्योंकि राज्यसभा के लिए नामांकन में उनकी जगह नर्तकियों व अभिनेत्रियों को तवज्जो दिया गया। नरेश अग्रवाल ने कहा कि फिल्मों में डांस करने वाली के लिए मेरा टिकट काटा गया। फिल्मों में काम करने वाली से मेरी हैसियत कम कर दी गई। उनके नाम पर हमारा टिकट काटा गया, मैंने इसको बिलकुल भी उचित नहीं समझा।

सोमवार को समाजवादी पार्टी से मौजूदा राज्यसभा सांसद ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। अग्रवाल ने रेल मंत्री पीयूष अग्रवाल की मौजदूगी में भाजपा ज्वाइन की। पार्टी के दिल्ली स्थित कार्यालय में नरेश को पार्टी में शामिल कराया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH