National

तमिलनाडु में 17,491 करोड़ रुपये के राजस्व घाटे का बजट पेश

चेन्नई, 15 मार्च (आईएएनएस)| तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने गुरुवार को वर्ष 2018-19 के लिए 17,491 करोड़ रुपये के राजस्व घाटे का बजट पेश किया।

बजट में 44,481 करोड़ रुपये के राजकोषीय घाटे का अनुमान व्यक्त किया गया है। वित्त विभाग भी अपने पास रखने वाले पन्नीरसेल्वम ने कहा, अगले वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार से हस्तांतरण समेत राज्य का पूरा राजस्व 176,251 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जबकि इस दौरान लगभग 193,742 करोड़ रुपये की राशि व्यय होने का अनुमान है।

पन्नीरसेल्वम ने कहा कि 2017-18 में वाण्ििज्यक और आबकारी कर में कमी की वजह से कर राजस्व वृद्धि में कमी हुई।

पन्नीरसेल्वम के अनुसार, अगले वित्तीय वर्ष में अर्थव्यवस्था में उछाल आने और सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में वृद्धि होने के संकेत हैं।

उन्होंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में सरकार पर कुल ऋण 3.55 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है जोकि जीएसडीपी का 22.29 फीसदी होगा।

=>
=>
loading...