National

हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)| संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में शुक्रवार को तेलुगू देसम पार्टी (तेदेपा), कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही अपराह्न् 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तेदापा और कांग्रेस के सांसद सभापति के आसन के पास इकट्ठा हो गए और आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे।

सभापति एम.वेंकैया नायडू ने हंगामा कर रहे सांसदों से अपनी सीटों पर जाने का आग्रह किया लेकिन सांसद टस से मस नहीं हुए।

इसके बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही अपराह्न् 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

=>
=>
loading...