National

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कोई दल गंभीर नहीं : पवन कल्याण

विजयवाड़ा, 16 मार्च (आईएएनएस)| फिल्म अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याण ने शुक्रवार को आंध्रप्रदेश की सत्ताधारी तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और विपक्षी दल वाईएसआर कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की अगुवाई में राजग सरकार के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर दोनों दल गंभीर नहीं थे।

गुंटर और विजयवाड़ा में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान पवन कल्याण ने कहा कि दोनों दल मुद्दे को लेकर तिकड़म में जुटे थे क्योंकि अविश्वास प्रस्ताव लाने की तारीख के संबंध में उनके बीच कोई स्पष्ट राय नहीं बन पाई।

आंध्रप्रदेश को विशेष श्रेणी का दर्जा नहीं दिए जाने से असंतुष्ट तेदेपा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से शुक्रवार को अपना समर्थन वापस लेने के बाद घोषणा की कि वह लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी।

उधर, एक दिन पहले ही वाईएसआर कांग्रेस ने लोकसभा सचिवालय को अविश्वास प्रस्ताव लाने को नोटिस सौंपा था।

=>
=>
loading...