Business

सेंसेक्स, निफ्टी में 2 फीसदी तेजी (साप्ताहिक समीक्षा)

सेंसेक्स, निफ्टी में 2 फीसदी तेजी (साप्ताहिक समीक्षा)मुंबई | देश के शेयर बाजार में पिछले सप्ताह करीब दो फीसदी तेजी रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 1.90 फीसदी यानी 474.79 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 25,519.22 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.99 फीसदी यानी 151.5 अंकों की तेजी के साथ 7,761.95 पर बंद हुआ।

पिछले सप्ताह सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी रही। टाटा स्टील (6.00 फीसदी), हिंडाल्को (4.72 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (4.69 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (4.65 फीसदी) और एचडीएफसी (4.29 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के पांच शेयरों विप्रो (2.08 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.68 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.43 फीसदी), आईटीसी (1.14 फीसदी) और भारतीय स्टेट बैंक (0.20 फीसदी) में गिरावट रही।

गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी करीब तीन फीसदी तेजी रही। मिडकैप 3.25 फीसदी या 343.23 अंकों की तेजी के साथ 10,919.25 पर और स्मॉलकैप 2.84 फीसदी या 318.68 अंकों की तेजी के साथ 11,531.86 पर बंद हुआ।

शुक्रवार 11 दिसंबर को बाजार बंद होने के बाद जारी एक सरकारी आंकड़े के मुताबिक औद्योगिक विकस दर अक्टूबर में 9.8 फीसदी रही, जो गत 60 महीने में सर्वाधिक है। आंकड़े के मुताबिक सितंबर महीने के लिए संशोधित औद्योगिक विकास दर 3.8 फीसदी रही।

सोमवार 14 दिसबर को जारी सरकारी आंकड़े के मुताबिक नवंबर महीने में देश की थोक महंगाई दर नकारात्मक 1.99 फीसदी रही, जो अक्टूबर में नकारात्मक 3.81 फीसदी थी।

सोमवार को ही बाजार बंद होने के बाद जारी एक अन्य आंकड़े के मुताबिक देश की उपभोक्ता महंगाई दर नवंबर में बढ़कर 5.41 फीसदी रही, जो अक्टूबर में पांच फीसदी थी।

शुक्रवार को वित्त मंत्रालय द्वारा संसद में पेश मध्यावधि समीक्षा में मौजूदा वित्त वर्ष के लिए विकास दर के अनुमान को घटाकर 7-7.5 फीसदी के दायरे में कर दिया गया है। फरवरी में सरकार ने 8.1-8.5 फीसदी के दायरे में विकास दर रहने का अनुमान जारी किया था। समीक्षा ने सरकार ने यह भी कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 3.9 फीसदी वित्तीय घाटा और 2.8 फीसदी राजस्व घाटा का लक्ष्य हासिल हो जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में बुधवार को अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अपनी प्रमुख ब्याज दर को 25 आधार अंक बढ़ाते हुए 0.25-0.50 फीसदी के दायरे में कर दिया। गत सात वर्षो से यह दर 0-0.25 फीसदी के दायरे में थी।

=>
=>
loading...