IANS News

लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)| लोकसभा में शुक्रवार को भी विपक्ष के हंगामे के बीच अविश्वास प्रस्ताव पेश नहीं हो सका। हंगामा जारी रहने के कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और अन्नाद्रमुक के सांसद लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास इकट्ठा हो गए। कांग्रेस सदस्यों ने अपनी सीटों से ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम को लेकर विरोध किया।

लोकसभा अध्यक्ष ने स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी, जिन्हें इसी दिन 1931 में फांसी दे दी गई थी।

हंगामे जारी रहने के कारण लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी।

सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद महाजन ने विरोध कर रहे सांसदों से अपनी सीटों पर जाने का आग्रह किया ताकि अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जा सके।

जारी हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करने से पहले 26 मार्च को राम नवमी के मौके पर अवकाश का ऐलान किया।

=>
=>
loading...