Entertainment

‘राब्ता’ एक अनोखी कहानी है: सुशांत

su

मुंबई | अभिनेता सुशांत सिंह का कहना है कि फिल्म ‘राब्ता’ एक अनोखी कहानी है और वह इसकी शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सुशांत ने बुधवार को फिल्म ‘जुबान’ की स्क्रीनिंग के दौरान कहा, “मैंने ‘राब्ता’ की कहानी फिल्म ‘एम.एस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ से पहले पढ़ी थी। यह अनोखी कहानी है और जिस दिन मैंने इसकी कहानी सुनी, उसी दिन से शूटिंग शुरू होनेा का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। इसकी भूमिका के लिए कुछ तैयारी की जरूरत है, जैसे घुड़सवारी।”

उन्होंने बुधवार को कहा, “इस माह के अंत तक हम शूटिंग शुरू कर देंगे। यह मजेदार होगा।” सुशांत इस फिल्म में अभिनेत्री कृति सैनन के साथ जोड़ी बनाएंगे। इसका निर्देशन दिनेश विजान करेंगे। सुशांत फिलहाल भारतीय किक्रेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में व्यस्त हैं। इस बायोपिक के बारे में सुशांत ने कहा, “ऐसी कुछ चीजें थीं, जो मेरे दिमाग में चल रही थीं। जैसे- इस किरदार को आप कैसे समझेंगे? दूसरा यह कि जब आप नीरज पांडे जैसे निर्देशक के साथ काम कर रहे हों तो उन्हें आपके काम से निराशा नहीं होनी चाहिए। और सबसे महत्वपूर्ण यह कि पूरा देश भारतीय विकेटकीपर को प्यार करता है और उनके बारे में जानता है। ऐसे में उन्हें पर्दे पर उतारने को लेकर मैं थोड़ा डरा हुआ था, क्योंकि लोग मुझे उनके रूप में देखेंगे।”

=>
=>
loading...