Sports

टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में महिला टीम ने चीनी ताइपे को 3-0 से मात दी

 

Table-Tennis (1)कुआलालम्पुर। वर्ल्ड टीम टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2016 में शनिवार को चीन की महिला टीम और मौजूदा विजेता ने चीनी ताइपे को 3-0 से मात दी। चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में अब चीन की भिड़ंत जापान से होगी। इस चैम्पियनशिप में चीन की पुरुष टीम भी फाइनल में पहुंच चुकी है और उसका मुकाबला जापान के साथ होगा। शनिवार को हुए मुकाबले में डिंग निंग ने चेन शजु-यू को 11-6, 11-7 और 11-4 से हराते हुए चीन के लिए पहला अंक हासिल किया। ली शिआयोशिया ने चेंग आई-चिंग को 11-9, 15-13 और 11-2 और झु युलिंग ने चेंग हिसेन-तजु को 11-7, 11-6, 11-2 से हराया।

डिंग ने कहा, मैंने इस मैच के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी। हालांकि, मेरी शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही, लेकिन मैंने पूरे मैच के दौरान सामान्य रूप से खेलने की कोशिश की। चीन की महिला टीम के कोच कोंग लिंगहुई इस परिणाम से काफी खुश हैं और उन्होंने कहा कि इस चैम्पियनशिप के दौरान महिला टीम ने अपना सबसे बेहतरीन मुकाबला खेला है। जापान के बारे में कोंग ने कहा कि जापान के खिलाफ मुकाबले के तैयारी पहले ही की गई है, क्योंकि वह सभी प्रतिद्वंदियों में सर्वाधिक सशक्त टीम है। चीन की पुरुष टीम ने भी शनिवार को दक्षिण कोरिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वर्ल्ड टीम टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2016 का आगाज 28 फरवरी को हुआ था और यह छह मार्च तक जारी रहेगा।

=>
=>
loading...