Entertainment

आर. माधवन की पत्नी शाहरुख़ की सबसे बड़ी प्रशंसक

07-celebs-at-mandira-bediमुंबई | अभिनेता आर.माधवन ने बताया कि वह सुपरस्टार शाहरुख खान के सिर्फ प्रशंसक हैं, लेकिन उनकी पत्नी सरिता बिरजे शाहरुख की सबसे बड़ी प्रशंसक हैं। माधवन ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, “मैं शाहरुख का केवल प्रशंसक हूं लेकिन मेरी पत्नी शाहरुख की सबसे बड़ी प्रशंसक हैं। मुझे याद है जब हमने उनसे पहली बार मुलाकात की थी। तब वह मेरे साथ खड़ी थीं और वह काफी घबराई हुई थी।”

‘साला खडूस’ के अभिनेता ने बताया कि यह जानने के बाद उनकी पत्नी शाहरुख की बड़ी प्रशंसक हैं, उन्होंने उनकी पत्नी पर अतिरिक्त ध्यान दिया। आर. माधवन ने आगामी फिल्म ‘फैन’ में शाहरुख की लुक की प्रशंसा करते हुए कहा कि फिल्म पहले से हिट है।मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित ‘फैन’ 15 अप्रैल को रिलीज होगी।

=>
=>
loading...