Top News

टी-20 विश्व कप के लिए गूगल ने बदला डूडल

icc-world-twenty20-opening-day-2016-5584871592296448-hp

नई दिल्ली | सर्च इंजन गूगल ने भारत की मेजबानी में मंगलवार से शुरू होने वाले आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप को सर्मिपत करते हुए अपना डूडल पेश किया है। इस डूडल पर क्लिक करते ही टी-20 विश्व कप का कार्यक्रम और उससे संबंधित कई वेबसाइट का विवरण आ जाता है। अपने डूडल में गगल ने एक स्टेडियम का रेखाचित्र दिखाया है, जिसमें लाल और नीले रंग की जर्सी वाली दो टीमें खेल रही हैं।

स्टेडियम लाल और नीले रंग की जर्सी के समर्थन वाले दर्शकों से भरा हुआ है। आईसीसी टी-20 विश्व कप के छठवें संस्करण की शुरुआत मंगलवार से हो रही है। मंगलवार से विश्व कप के क्वालीफाइंग मैच खेले जाएंगे। विश्व कप के ग्रुप दौर की शुरुआत 15 मार्च से होगी। विश्व कप का फाइनल तीन अप्रैल को कोलकाता के इडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

=>
=>
loading...