Sports

भारत की जीत से ज्यादा बड़ी खबर भारत की हार होती : धौनी

MS-Dhoni-press-conference_3256030

मीरपुर (ढाका)। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर रिकार्ड छठवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। जीत के बाद भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ने कहा कि आने वाले टी-20 विश्व कप के लिहाज से यह जीत टीम के लिए काफी अहम है। धौनी ने आलोचकों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जीत के बाद हमारे आलोचकों के पास भी बोलने के लिए कुछ नहीं है। मैच के बाद धौनी ने कहा, भारत की जीत से ज्यादा बड़ी खबर भारत की हार होती। अगर आप जीतते हो तो आलोचक ज्यादा कुछ नहीं कहते, लेकिन आप बांग्लादेश से हारते हो तो वह कहते हैं कि आप बांगलादेश से कैसे हार गए।

उन्होंने कहा, आप से जीतने की उम्मीद की जाती है। यह ऐसा मैच होता है जिस पर काफी कुछ दाव पर लगा रहता है। धौनी ने हालांकि बांग्लादेश टीम की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की टीम ने काफी सुधार किया है। यह पहले वाली टीम नहीं रही। उन्होंने कहा, बांग्लादेश की टीम अब 2004 वाली टीम नहीं रही। उनके पास अब काफी अच्छी टीम है। उन्होंने काफी सुधार किया है जो मैदान पर दिखता है।

एशिया कप के बाद भारतीय टीम को घर में टी-20 विश्व कप खेलना है। टीम खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। धौनी ने कहा है कि अब हमारा ध्यान विश्व कप पर है। टीम एशिया कप जीत अच्छे मनोबल के साथ विश्व कप में उतरेगी। धौनी ने कहा, टीम का ध्यान अब टी-20 विश्व कप पर है। अगर आप टीम के प्रदर्शन को देखेंगे तो टीम यहां से विश्व कप में आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। हम जानते हैं कि हमारा मजबूत पक्ष क्या है।

धौनी टीम के प्रदर्शन से काफी प्रभावित दिखे। उन्होंने हालांकि कहा कि मोहम्मद समी के चोट से उबरने का इंतजार है। अगर समी फिट हो जाते हैं तो नेहरा को अंतिम एकादश से बाहर बैठना पड़ सकता है। धौनी ने कहा, समी फिट होते हैं या नहीं यह देखने वाली बात है। अगर वह फिट हो जाते हैं तो वह नेहरा का स्थान लेंगे। नेहरा की जगह ही समी टीम में आ सकते हैं। यह काफी मुश्किल होगा क्योंकि नेहरा ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है।

=>
=>
loading...