नई दिल्ली। आज के दौर में कभी के पास स्मार्टफोन हैं। ऐसे में आपके फोन में एयरटेल, जियो, वोडाफोन या फिर आइडिया का 4जी सिम कार्ड होगा। 4G सिम कार्ड और नेटवर्क होने के बाद भी ज्यादातर यूजर्स को स्लो इंटरनेट स्पीड का सामना करना पड़ रहा है। कई बार जरूरी काम भी इसकी वजह से रुक जाता है। आप अपने स्मार्टफोन में इन सेटिंग्स के जरिए इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं। आइये जानते है हम स्मार्टफोन में 4जी नेटवर्क की स्पीड बढ़ाने का तरीका –
अगर आपका इंटरनेट स्लो चल रहा है तो सबसे पहले फोन की सेटिंग्स चेक करें। फोन की सेटिंग में नेटवर्क सेटिंग में जाएं और preferred type of network को 4G या LTE सेलेक्ट करें।
इसके अलावा नेटवर्क सेटिंग्स में Access Point Network (APN) की सेटिंग भी चेक करें, क्योंकि स्पीड के लिए सही APN का होना जरूरी है। एपीएन सेटिंग के मीनू में जाकर सेटिंग को डिफॉल्ट रूप से सेट करें।
फोन में मौजूद फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे ऐप स्पीड कम कर देते हैं और डाटा भी ज्यादा खपत करते हैं। इनकी सेटिंग्स में जाकर ऑटो प्ले वीडियो को बंद कर दें।
इसके साथ ही फोन के ब्राउजर को डाटा सेव मोड में सेट करें।