बरेली। अपने परिवार के सात सदस्यों की हत्या की दोषी शबनम को रामपुर जेल से बरेली जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ साथी कैदियों के साथ उसकी तस्वीरें सामने आने के बाद ऐसा किया गया है। रामपुर जेल के दो गाडरें को भी निलंबित कर दिया गया है क्योंकि जेल अधिकारियों ने पाया कि उन्होंने अपने फोन से तस्वीरें क्लिक की थीं और बाद में उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा के शबनम, देश की पहली महिला होगी जिसे फांसी होने वाली है. शबनम बिन ब्याहे गर्भवती थी। घरवाले उससे नाराज थे तो उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मां-बाप, भाई-भाभी समेत घर के सात लोगों को कुल्हाड़ी से काट दिया था। उसे फांसी की सजा हुई है, जिसके लिए मथुरा जेल का फांसीघर तैयार है।
उसके गांव वाले बताते हैं कि इस कांड के बाद गांव में किसी ने भी अपनी बेटी का नाम शबनम नहीं रखा। शबनम जवानी में रामपुर की जेल में जिंदगी की आखिरी घड़िया गिन रही है। किसी भी रोज अदालत से मौत का फरमान आएगा और उसे फांसी हो जाएगी। उसने अपने मां-बाप, भाई-भाभी सहित सात घरवालों को नशा पिलाया और फिर बॉयफ्रेंड सलीम के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से काट डाला था। बाद में शबनम ने जुर्म कबूल किया था।