Entertainment

कपिल शर्मा ने शेयर की अपने कॉलेज के दिनों की थ्रोबैक तस्वीर, फैंस को दी चैलेंज

credits: Google

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस से सब कुछ साझा करते हैं। कपिल शर्मा ने अब अपनी एक सालों पुरानी फोटो शेयर की है, जिसमें उनको पहचानना फैन्स के लिए आसान नहीं होने वाला। मौके को भांपते हुए कपिल शर्मा ने फैंस को दिलचस्प चैलेंज भी दे दिया है कि वो उन्हें इस फोटो में पहचान कर बताएं। कपिल शर्मा ने इस तस्वीर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। उनकी इस तस्वीर पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं।

‘द कपिल शर्मा शो’ के दोबारा शुरू होने से पहले कपिल शर्मा ने फैन्स को यह चैलेंज दिया है कि उन्हें पहचानें और कॉमेंट सेक्शन में बताएं। कपिल इस फोटो में नीले शर्ट में नजर आ रहे हैं और साथ ही उन्होंने हाथों में डफली ले रखी है। उनकी यह फोटो कॉलेज के समय की दिखाई पड़ती है। फोटो में साफ देखा जा सकता है कि कॉमेडियन अपने दोस्तों संग मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं।

इस साल फरवरी के दूसरे हफ्ते में द कपिल शर्मा शो का प्रसारण बंद हो गया था। इसकी शुरुआत दिसंबर, 2018 में हुई थी। खबर आई थी कि यह शो इसलिए ऑफ एयर हुआ था, क्योंकि कपिल अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते थे। शो के अलावा कपिल शर्मा अपने नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट की भी घोषणा इस साल की शुरुआत में कर चुके हैं।

=>
=>
loading...