International

अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने पाकिस्तानी वायुसेना पर लगाए गंभीर आरोप

credits: Google

अमरुल्ला सालेह ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तानी वायु सेना ने अफ़ग़ान नेशनल आर्मी (एएनए) और अफ़ग़ान वायु सेना को चेतावनी दी है कि स्पिन बोल्डक क्षेत्र से तालिबान को हटाने की किसी भी कोशिश का जवाब पाकिस्तान देगा और जो भी ऐसी कोशिश करेगा उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी।

सालेह ने ट्वीट कर कहा, “ब्रेकिंग: पाकिस्तान वायु सेना ने अफ़ग़ान सेना और वायु सेना को आधिकारिक रूप से चेतावनी दी है कि अगर किसी ने भी स्पिन बोल्डक क्षेत्र से तालिबान को हटाने की कोशिश की तो पाकिस्तान वायु सेना उसका जवाब देगी। पाकिस्तानी वायु सेना अब तालिबान को कुछ क्षेत्रों में हवाई सहायता प्रदान कर रही है।”

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि वह प्रथम उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह के “आरोपों” को सिरे से ख़ारिज करता है। विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि उसने अपने अधिकार क्षेत्र में अपने सैनिकों और लोगों की हिफ़ाजत के लिए आवश्यक उपाय किए हैं।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया है कि अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान को पाकिस्तान के चमन सेक्टर के सामने अपने क्षेत्र के अंदर हवाई अभियान चलाने के अपने इरादे से अवगत कराया। पाकिस्तान ने अपने क्षेत्र में कार्रवाई करने के अफ़ग़ान सरकार के अधिकार पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।

=>
=>
loading...