ऑटोमोबाइल्स

TVS मोटर कंपनी ने लॉच किया इलेक्ट्रानिक स्कूटर, 75 किमी तक की दूरी करेगा तय

दिल्लीः देश में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए अब ओटोमोबाइल कंपनियों की नजरे इलेक्ट्रिन वाहनों की तरफ देखने को मिल रही है और अब आने वाला भविष्य भी इन्हींं वाहनों का है।  देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube को एक और शहर में लॉन्च किया है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए टीवीएस ने अब अपने TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को केरल के कोच्चि शहर में उतारा है। कोच्चि में इसकी ऑन-रोड कीमत 1,23,917 रुपये है।अभी तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को शहर के चुनिंदा डीलरशिप पर ही उपलब्ध कराया गया है। इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को 5,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करना होगा। केरल के परिवहन मंत्री एंटनी राजू और टीवीएस मोटर कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने संयुक्त रूप से इस स्कूटर को शहर में लॉन्च किया है।

बैटरी और ड्राइविंग रेंज
TVS का बैटरी से चलने वाला यह स्कूटर 4.4 kW का इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। यह मोटर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ 4.2 सेकंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा सकती है। इसकी टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 2.25kWh की क्षमता का lithium-ion बैटरी पैक मिलता है। फुल चार्जिंग के बाद  स्कूटर 75 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 5 घंटे का समय लगता है।

मिलते हैं शानदार फीचर्स
फीचर्स के लिहाज से यह स्कूटर कंपनी के नेक्स्ट-जेनरेशन(टीवीएस स्मार्टएक्सकनेक्ट) प्लेटफॉर्म के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें एडवांस टीएफटी क्लस्टर और टीवीएस आईक्यूब एप भी मिलता है। कनेक्टिविटी ऐप के जरिए इस स्कूटर में कई फीचर्स मिलते हैं जैसे जियो-फेंसिंग, नेविगेशन असिस्ट, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट / एसएमएस अलर्ट। इसमें डे और नाइट डिस्प्ले, क्यू-पार्क असिस्ट, मल्टी-सलेक्ट इकोनॉमी और पावर मोड और रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे इनोवेटिव फीचर्स भी मिलते हैं।

वारंटी और मुकाबला
कंपनी TVS iQube Electric स्कूटर के साथ 3 साल या 50,000 किलोमीटर तक की वारंटी देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चरणबद्ध तरीके से देश भर में लॉन्च किया जाना है।  कंपनी इसे जल्द ही देश के अन्य शहरों में भी बिक्री के लिए लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारतीय बाजार में TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Bajaj Chetak और Ather इलेक्ट्रिक स्कूटरों से है। जल्द लॉन्च होने वाला ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से भी इसे कड़ी टक्कर मिल सकती है, जिसकी बुकिंग शुरू होने के 24 घंटों में एक लाख से ज्यादा बुकिंग की गई है।

 

=>
=>
loading...