Entertainment

ऋतिक रोशन ने तैयार होकर इस एक्ट्रेस से पुछा के अच्छा लग रहा हु?

credits: Google

बॉलीवुड के सुपरस्‍टार ऋतिक रोशन एक्टिंग के साथ साथ अपनी फिटनेस और डांस को लेकर काफी हिट हैं। ऋतिक अपनी अगली फिल्म ‘फाइटर’ में पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को टैग किया और कुछ ऐसा पूछ डाला, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ये जानने के लिए बेकरार हो गए कि आखिर माजरा क्या है?

दरअसल, ऋतिक रोशन ने तैयार होकर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह काफी कूल दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कियारा आडवाणी को टैग किया और लिखा- ‘हे कियारा आडवाणी, तुम्‍हें लगता है कि यह सही लग रहा है?’ ऋतिक के इस ट्वीट के बाद लोग ये कयास लगा रहे हैं कि कहीं दोनों किसी नई फिल्म में साथ तो नहीं आने वाले। हालांकि माजरा फिल्म का नहीं बल्कि एड शूट का है। इसका खुलासा एक्टर के दूसरे ट्वीट से हुए।

वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘फाइटर’ के अलावा वह ‘विक्रम वेधा’ के रीमेक और ‘कृष 4’ जैसे प्रॉजेक्‍ट्स का भी हिस्‍सा होंगे। वहीं, कियारा की फिल्म ‘शेरशाह’ जल्द रिलीज होने वाली है इसके अलावा ‘भूल भुलैया 2’, ‘जुग जुग जियो’ में नजर आने वाली हैं।

=>
=>
loading...